सिविल इंजिनियर बनने का शानदार मौका अंतिम तिथि निकट : UPSSSC JE Recruitment 2024

UPSSSC Junior Engineer : युवाओ के लिए सिविल इंजिनियर बनने का शानदार मौका आया है | यदि आप अपना भविष्य एक इंजिनियर के पद पर रह कर गुजारना चाहते है | तो यह अवसर ख़ास आपके लिए है |

हाल ही में Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) ने जूनियर इंजिनियर के पद निकाले है | जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग फ़ील्ड से है | वो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है |

UPSSSC JE Recruitment Important Dates

आवेदन दिनांक 07/05/2024 से शुरुआत हुई है | इस पद को भरने की अंतिम तिथि 28/06/2024 है साथ ही भुगतान की अंतिम तिथि भी 28/06/2024 है |

हालाँकि अभ्यर्थी दिनांक 05/07/2024 तक फॉर्म में गलतियों का सुधार कर सकते है | दिनांक 05/07/2024 के बाद अभ्यर्थी आवेदन में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं कर सकते | यदि आप के आवेदन में कमियां है तो इस दिनांक 05/07/2024 तक सही कर ले |

UPSSSC JE Application Fees –

इस पद के लिए Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) ने आवेदन शुल्क निर्धारित की है |

सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाती, दिव्यांग व सभी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 25 रुपए ./- निर्धारित किये है |

अभ्यर्थी ऑनलाइन जैसे – नेट बैंकिंग , क्रेडिट डेबिट कार्ड आदि माध्यम से भी भुगतान कर सकते है | यदि किसी भी कारण से भुगतान ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है |

तो अभ्यर्थी स्टेट बैंक इंडिया से ई-चालान के माध्यम से भी भुगतान कर सकते है | अभ्यर्थी को किसी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी अपने घर की निकटम शाखा में जाकर भुगतान करना होगा |

UPSSSC JE Age Limit –

अभ्यर्थी की नियुनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

UPSSSC JE Vacancy Details –

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) ने Junior Engineer Civil पदों के लिए कुल 4376 पद है | जिसमे से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के 1680 पदों की संख्या है | अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी के लिए 1456 पद , अनुसूचित जाती के लिए 848 पद, अनुसूचित जन जाती 43 पद व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थी के लिए 349 पदों की संख्या है |

Apply Online

  • फॉर्म को नीचे दिए Apply Online से आवेदन करे |
  • क्लिक करने के बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट पर पंहुच जायंगे | जिसके बाद आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • सभी अभ्यार्थी आवेदन करने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट का नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक ज़रूर पढ़ ले |
  • सभी दस्तावेज़ को सुनुचित कर ले जैसे – पहचान पत्र, पासपोर्ट फ़ोटो, मार्कशीट, पता व आधार कार्ड संख्या आदि |
  • अभ्यार्थी दस्तावेज़ की सम्पूर्ण जानकारी भरने से पूर्ण सुनुचित कर ले | कि आपके द्वारा दी गयी जानकारी सटीक व सही हो |
  • आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन का प्रिंट कॉपी अवश्य निकलवा ले | जिससे आपकी आवेदन   संख्या गुम ना हो |
  • ताकि  समय रहते आपको अपना एडमिट कार्ड प्राप्त हो जाये |

UPSSSC Junior Engineer आवेदन करने के महत्वपूर्ण लिंक –

आवेदन करने के लिए Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है |

आभी आवेदन करने के लिए Apply Online पर क्लिक करे |

ध्यान देने योग्य बाते –

  • अभ्यार्थी अपना नाम , माता का नाम व पिता का नाम , जन्म तिथि आवेदन में वो ही दर्ज करे | जो अभ्यार्थी की दसवी 10th  मार्कशीट में दर्ज हो |
  • यदि आप ऐसी स्पेलिंग दर्ज करते है जो आपकी 10th  मार्कशीट में ना हो | ऐसी परिस्थति में सिलेक्शन हो जाने के उपरांत, डॉक्यूमेंट वेरीफाई में समस्या का सामना करना पड़ सकता है |
  • इसीलिए अपनी सभी निजी जानकारी वो ही दर्ज करे जो दसवी 10th  मार्कशीट में दर्ज हो |
  • अभ्यार्थी के पास 3 महीने से अधिक पुरानी पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ नहीं होनी चाहिए |
  • अभ्यार्थी कलर फ़ोटो व साफ़ फ़ोटो ग्राफ का उपयोग करे | दिए गए नोटिफिकेशन में फोटोग्राफी सेक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़े | उसी के अनुसार पासपोर्ट फ़ोटो खिचवाये |
  • अभ्यार्थी अपना फ़ोन नंबर ऐसा दर्ज करे | जो सदैव आपके पास मोजूद रहे | अन्यथा आपको आवेदन से सम्बंधित जानकरी प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है |
  • अभ्यार्थी अपनी ई – मेल एड्रेस दर्द करते वक़्त अक्षर को सुनुसित करे कि वह सही है या नहीं | सही व सटीक ई-मेल एड्रेस दर्ज करे |
  • अभ्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्ण ही आवेदन करने का प्रयास करे |

विधार्थी द्वारा पूछे गये कुछ महत्वपूर्ण सवाल (FaQ) –

  • जी हाँ | आपको आवेदन करते वक़्त अपने दस्तावेज को स्कैन करने की आवश्यकता पड़ेगी | जिसके लिए आप प्रिंटर या किसी स्कैन एप्प से कर सकते है |
  • नहीं | कम से कम 3 माह पुरानी पासपोर्ट फ़ोटोज ही मान्य है |
  • नहीं | कलर पासपोर्ट फ़ोटोज का उपयोग ही मान्य है |
  • जी हाँ | आप भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है |
  • एडमिट कार्ड की जानकारी आपके द्वारा दिए गये ई-मेल व फ़ोन पर एग्जाम से 7 दिन पूर्व प्राप्त हो जायेगी |
  • नहीं | वर्तमान में डिजिटल धड़ी के कारण एग्जाम हॉल में घड़ी मान्य नहीं है |  परन्तु कुछ पैरामीटर में एनालॉग घड़ी पहनना मान्य है | जिसके लिए आपको एडमिट कार्ड पर दिए गये निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *