युवाओ के लिए SSC ने फिर निकाले 8,326 पद : SSC MTS Recruitment 2024

SSC MTS Recruitment 2024 : युवाओ के लिए एक बार फिर से SSC सोगात लेकर आया है | SSC Multi Tasking (Non-Technical) Staff  युवाओ के लिए बेहतर अवसर लाया है |

वर्षो से सरकारी सेवा का सपना सजोये बेठे भारत के युवा के लिए एक और अवसर मिला है | SSC MTS (Non-Technical) Recruitment 2024 के माध्यम से अपना सपना साकार कर सकते है |

यदि आप का भी सपना है की अपना भविष्य सरकारी सेवा में बनाया जाए | तो यह पद आपके लिए ही है |

SSC MTS Recruitment 2024 Important Dates

SSC MTS Recruitment 2024 के पदों का नोटिफिकेशन 27/06/2024 को जारी किया गया | उमीद्वार 27/06/2024 आवेदन करना शुरू कर सकते है |

SSC MTS Recruitment 2024 अंतिम तिथि 31/07/2024 है | उमीद्वार को 27 जून 2024 से 31 जुलाई 2024 के बीच आवेदन करना होगा |

उमीद्वार भुगतान 1/08/2024 तक कर सकते है | उमीद्वार अपना आवेदन का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे – Net Banking, paytm, Debit Card, Credit Card आदि से कर सकते है |

SSC MTS Recruitment 2024 संसोधित अंतिम तिथि17 august 2024 है | उमीद्वार 16 से 17 अगस्त तक आवेदन में संसोधित कर सकते है |

SSC MTS Recruitment 2024 Application fees–

पुरुष उमीद्वार आवेदन फ़ीस –

सामान्य वर्ग (Gen) , अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उमीद्वार के लिए 100./- रुपए निर्धारित किये गये है | व अनुसूचित जाती (SC) , अनुचुचित जन जाती (ST) व दिव्यांग (PH)  उमीद्वार के लिए 0./- रुपए निर्धारित किये है |  

महिला उमीद्वार आवेदन फ़ीस-

सभी वर्ग की (GEN , OBC , SC , ST ) महिला उमीद्वार के लिए 0./- रुपए निर्धारित किये है | 

संसोधित आवेदन फ़ीस –

उमीद्वार यदि आवेदन में संसोधित करता है तो उसे अतिरिक्त भुगतान करना होगा | पहला संसोधित आवेदन फ़ीस 200./- रुपए व दूसरा संसोधित फ़ीस 500./- रुपए निर्धारित की गयी है |

नोट : यदि उमीद्वार एक बार संसोधित करने के बाद भी गलती करता है तो ऐसी स्थति में उमीद्वार को दूसरी बार संसोधित करना होगा | जिसके लिए 500./- रुपए निर्धारित किये गये है |

SSC MTS Recruitment 2024 Age limit –

उमीद्वार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए | आयु सीमा अलग अलग  पद के अनुसार निर्धारित की गयी है |

SSC MTS Recruitment 2024 Vacancy Details–

SSC ने कुल 8,326 पद निकाले है | जिसमे SSC Multi Tasking (Non-Technical) Staff  में 4,887 पद व 3,439 हवालदार (Havaldar) उमीद्वार के लिए पद निकले है |

SSC MTS Recruitment 2024 Education Eligibility –

SSC Multi Tasking (Non-Technical) Staff  व हवालदार (Havaldar)  उमीद्वार के लिए हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है | उमीद्वार की भारत के किसी भी बोर्ड से हाईस्कूल पास होना मान्य है |

SSC MTS Recruitment 2024 Physical Eligibility ­–

पुरुष उमीद्वार –

पुरुष उमीद्वार के लिए हाइट – 157.5 CMS , चेस्ट – 81-86 CMS व 15 मिनट में 1600 मीटर की दोड़ |

महिला उमीद्वार –

 महिला उमीद्वार के लिए हाइट – 152 CMS व 20 मिनट में 1km की दोड़ |

नोट – अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर ध्यान पूर्वक पढ़े |

SSC MTS Recruitment 2024 Important link –

आवेदन करने के लिए Staff Selection Commission (SSC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है |

अभी आवेदन करने के लिए Apply Online पर क्लिक करे | साथ ही नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए click करे |

Apply online –

  • फॉर्म में दिए गये Apply Online से आवेदन करे |
  • क्लिक करने के बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट पर पंहुच जायंगे | जिसके बाद आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • सभी अभ्यार्थी आवेदन करने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट का नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक ज़रूर पढ़ ले |
  • सभी दस्तावेज़ को सुनुचित कर ले जैसे – पहचान पत्र, पासपोर्ट फ़ोटो, मार्कशीट, पता व आधार कार्ड संख्या आदि |
  • अभ्यार्थी दस्तावेज़ की सम्पूर्ण जानकारी भरने से पूर्ण सुनुचित कर ले | कि आपके द्वारा दी गयी जानकारी सटीक व सही हो |
  • जानकारी दर्ज करने जे बाद पासपोर्ट फ़ोटोज अपलोड करे |
  • फ़ोटो अपलोड करने के बाद भुगतान करे |
  • आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन का प्रिंट कॉपी अवश्य निकलवा ले | जिससे आपकी आवेदन   संख्या गुम ना हो |
  • ताकि  समय रहते आपको अपना एडमिट कार्ड प्राप्त हो जाये |
Read Carefully –
  • अभ्यार्थी अपना नाम, माता का नाम व पिता का नाम , जन्म तिथि आवेदन में वो ही दर्ज करे | जो अभ्यार्थी की दसवी 10th  मार्कशीट में दर्ज हो |
  • यदि आप ऐसी स्पेलिंग दर्ज करते है जो आपकी 10th  मार्कशीट में ना हो | ऐसी परिस्थति में सिलेक्शन हो जाने के उपरांत, डॉक्यूमेंट वेरीफाई में समस्या का सामना करना पड़ सकता है |
  • इसीलिए अपनी सभी निजी जानकारी वो ही दर्ज करे जो दसवी 10th  मार्कशीट में दर्ज हो |
  • अभ्यार्थी के पास 3 महीने से अधिक पुरानी पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ नहीं होनी चाहिए |
  • अभ्यार्थी कलर फ़ोटो व साफ़ फ़ोटो ग्राफ का उपयोग करे | दिए गए नोटिफिकेशन में फोटोग्राफी सेक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़े | उसी के अनुसार पासपोर्ट फ़ोटो खिचवाये |
  • अभ्यार्थी अपना फ़ोन नंबर ऐसा दर्ज करे | जो सदैव आपके पास मोजूद रहे | अन्यथा आपको आवेदन से सम्बंधित जानकरी प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है |
  • अभ्यार्थी अपनी ई – मेल एड्रेस दर्द करते वक़्त अक्षर को सुनुसित करे कि वह सही है या नहीं | सही व सटीक ई-मेल एड्रेस दर्ज करे |
  • अभ्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्ण ही आवेदन करने का प्रयास करे |
विधार्थी द्वारा पूछे गये कुछ महत्वपूर्ण सवाल (FaQ) –

क्या आवेदन को हम घर से भर सकते है ?

  • जी हाँ | आपको आवेदन करते वक़्त अपने दस्तावेज को स्कैन करने की आवश्यकता पड़ेगी | जिसके लिए आप प्रिंटर या किसी स्कैन एप्प से कर सकते है |

क्या 1 वर्ष पुरानी पासपोर्ट फ़ोटोज का उपयोग कर सकते है ?

  • नहीं | कम से कम 3 माह पुरानी पासपोर्ट फ़ोटोज ही मान्य है |

क्या ब्लैक एंड वाइट फ़ोटो का उपयोग कर सकते है ?

  • नहीं | कलर पासपोर्ट फ़ोटोज का उपयोग ही मान्य है |

क्या हम आवेदन का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है ?

  • जी हाँ | आप भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है |

आवेदन करने के बाद एडमिट कार्ड कितने वक़्त बाद प्राप्त होगा |

  • एडमिट कार्ड की जानकारी आपके द्वारा दिए गये ई-मेल व फ़ोन पर एग्जाम से 7 दिन पूर्व प्राप्त हो जायेगी |

एग्जाम हाल में घड़ी का पहनना मान्य है ?

  • नहीं | वर्तमान में डिजिटल धड़ी के कारण एग्जाम हॉल में घड़ी मान्य नहीं है |  परन्तु कुछ पैरामीटर में एनालॉग घड़ी पहनना मान्य है | जिसके लिए आपको एडमिट कार्ड पर दिए गये निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *