SAIL में इंजीनियर बनने का शानदार मौका, वेतन 60,000 रुपए : SAIL MTT Recruitment 2024

SAIL MTT (Steel Authority Of India Limited )Management Trainee Technicial Recruitment 2024

SAIL MTT Recruitment 2024 : इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है | SAIL MTT (Steel Authority Of India Limited ) ने निकाले कई पद |

यदि आप अपना भविष्य Steel Authority Of India Limited के साथ बनाना चाहते है | तो यह अवसर आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है | Steel Authority Of India Limited (SAIL) में इंजीनियर बन कर आपने भविष्य को उज्व्वल कर सकते |

SAIL MTT Recruitment 2024 Important dates –

SAIL  ने MTT ( Management Trainee Technical ) पद नोटिफिकेशन अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर दिनांक 05/07/2024 को जारी किया | इक्छुक उमीद्वार दिनांक 25/07/2024 तक आवेदन पूर्ण कर ले | आवेदन की भुगतान अंतिम तिथि भी 25/07/2024 है |

SAIL MTT Recruitment 2024 Age limit –

SAIL MTT Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा उमीद्वार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

SAIL MTT Recruitment 2024 Application fees –

सामान्य वर्ग (Gen) , अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उमीद्वार के लिए 700./- रुपए निर्धारित किये गये है | व अनुसूचित जाती (SC) , अनुचुचित जन जाती (ST) उमीद्वार के लिए 200./- रुपए निर्धारित किये गये है | 

SAIL MTT Recruitment 2024 Vacancy Details –

SAIL MTT Recruitment 2024 ने कुल 249 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है | जिसमे मुख्य पद Mechanical Engineering | Computer Engineering | Metallurgical Engineering | Chemical Engineering | Electrical Engineering | Civil Engineering | Instrumentation Engineering .

SAIL MTT Recruitment 2024 Vacancy No

  • Mechanical Engineering – 69
  • Computer Engineering – 09
  • Metallurgical Engineering  – 63
  • Chemical Engineering – 10
  • Electrical Engineering – 61
  • Civil Engineering- 21
  •  Instrumentation Engineering- 11

SAIL MTT Recruitment 2024 Education Eligibility –

SAIL MTT Recruitment 2024 के लिए उमीद्वार के पास रिलेटेड ब्रांच में इंजीनियरिंग डिग्री के साथ साथ GATE 2024 Score Card अनिवार्य है |

SAIL MTT Recruitment 2024 Salary –

SAIL MTT Recruitment 2024 में सिलेक्टेड उमीद्वारके लिए  60,000 – 1,80,000 Rs./- प्रति माह वेतन है |  

SAIL MTT Recruitment 2024 Apply Online –

  • उमीद्वार को SAIL MTT (Steel Authority Of India Limited )Management Trainee Technicial Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए दिए गये Apply Online पर क्लिक करे |
  • क्लिक करने के बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट पर पंहुच जायंगे | जिसके बाद आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • सभी अभ्यार्थी आवेदन करने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट का नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक ज़रूर पढ़ ले |
  • सभी दस्तावेज़ को सुनुचित कर ले जैसे – पहचान पत्र, पासपोर्ट फ़ोटो, मार्कशीट, पता व आधार कार्ड संख्या आदि |
  • अभ्यार्थी दस्तावेज़ की सम्पूर्ण जानकारी भरने से पूर्ण सुनुचित कर ले | कि आपके द्वारा दी गयी जानकारी सटीक व सही हो |
Read Carefully –           
  • अभ्यार्थी अपना नाम, माता का नाम व पिता का नाम , जन्म तिथि आवेदन में वो ही दर्ज करे | जो अभ्यार्थी की दसवी 10th  मार्कशीट में दर्ज हो |
  • यदि आप ऐसी स्पेलिंग दर्ज करते है जो आपकी 10th  मार्कशीट में ना हो | ऐसी परिस्थति में सिलेक्शन हो जाने के उपरांत, डॉक्यूमेंट वेरीफाई में समस्या का सामना करना पड़ सकता है |
  • इसीलिए अपनी सभी निजी जानकारी वो ही दर्ज करे जो दसवी 10th  मार्कशीट में दर्ज हो |
  • अभ्यार्थी के पास 3 महीने से अधिक पुरानी पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ नहीं होनी चाहिए |
  • अभ्यार्थी कलर फ़ोटो व साफ़ फ़ोटो ग्राफ का उपयोग करे | दिए गए नोटिफिकेशन में फोटोग्राफी सेक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़े | उसी के अनुसार पासपोर्ट फ़ोटो खिचवाये |
  • अभ्यार्थी अपना फ़ोन नंबर ऐसा दर्ज करे | जो सदैव आपके पास मोजूद रहे | अन्यथा आपको आवेदन से सम्बंधित जानकरी प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है |
  • अभ्यार्थी अपनी ई – मेल एड्रेस दर्द करते वक़्त अक्षर को सुनुसित करे कि वह सही है या नहीं | सही व सटीक ई-मेल एड्रेस दर्ज करे |
  • अभ्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्ण ही आवेदन करने का प्रयास करे |
विधार्थी द्वारा पूछे गये कुछ महत्वपूर्ण सवाल (FaQ) –

क्या आवेदन को हम घर से भर सकते है ?

  • जी हाँ | आपको आवेदन करते वक़्त अपने दस्तावेज को स्कैन करने की आवश्यकता पड़ेगी | जिसके लिए आप प्रिंटर या किसी स्कैन एप्प से कर सकते है |

क्या 1 वर्ष पुरानी पासपोर्ट फ़ोटोज का उपयोग कर सकते है ?

  • नहीं | कम से कम 3 माह पुरानी पासपोर्ट फ़ोटोज ही मान्य है |

क्या ब्लैक एंड वाइट फ़ोटो का उपयोग कर सकते है ?

  • नहीं | कलर पासपोर्ट फ़ोटोज का उपयोग ही मान्य है |

क्या हम आवेदन का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है ?

  • जी हाँ | आप भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *