PNB  ने निकाले पूरे भारत के लिए पद : Punjab National Bank Apprentice 2024

Punjab National Bank Apprentice 2024 : वर्तमान में कई युवा है जो बैंक में अपना सुनहेरा भविष्य बनाने चाहते है | जिसके लिए भारत के अलग-अलग राज्य से लाखों की संख्या में युवा दिन रात मेहनत कर रहे है |

भारत के युवाओ के लिए PNB (Punjab National Bank) ने Apprentice के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है | इक्छुक उमीद्वार समय रहते आवेदन कर सकते है |

Punjab National Bank Apprentice 2024 Important Dates –

Punjab National Bank Apprentice 2024 आवेदन 30/06/2024 से शुरू हो गये है | आवेदन की अंतिम तिथि 14/07/2024 है | भुगतान की अंतिम तिथि भी 14/07/2024 है | Punjab National Bank Apprentice 2024 एग्जाम दिनांक 28/07/2024 है |

Punjab National Bank Apprentice 2024 Application Fees –

Punjab National Bank मेंमहिला व पुरुष दोनों उमीद्वारआवेदन कर सकते है | सामान्य वर्ग (Gen) , अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) उमीद्वार के लिए 944./- रुपए |

अनुसूचित जाती (SC) , अनुचुचित जन जाती (ST) उमीद्वार के लिए 708./- रुपए व दिव्यांग वर्ग के उमीद्वार के लिए 472./- रुपए निर्धारित किये है | साथ ही सभी वर्ग की महिला उमीद्वार के लिए 708./- रुपएनिर्धारित किये गये है | 

उमीद्वार आवेदन का भुगतान ऑनलाइन किसी भी माध्यम से कर सकते है |

Punjab National Bank Apprentice 2024 Age limit –

Punjab National Bank Apprentice करने के उमीद्वार की उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए |

Punjab National Bank Apprentice 2024 Vacancy Details –

Punjab National Bank में Apprentice के लिए सम्पूर्ण भारत में 2700 पद निकले है | सबसे अधिक पद उत्तर प्रदेश के लिए निकले है | हर राज्य में कितने पद निकले है जिसकी जानकारी इस प्रकार है –

  1. Uttar Pradesh – 561
  2. Bihar – 79
  3. Jharkhand – 10
  4. Delhi – 178
  5. Madhya Pradesh – 133
  6. Chhattisgarh – 51
  7. Rajasthan – 206
  8. Himachal Pradesh – 83
  9. Haryana – 226
  10. Punjab – 251
  11. Uttarakhand – 48
  12. Pondicherry – 02
  13. Tamil Naidu – 60
  14. Telangana – 34
  15. Odisha – 71
  16. Kerala – 22
  17. Andhra Pradesh -27
  18. Maharashtra – 145
  19. Arunachal Pradesh – 04
  20. Assam – 27
  21. Manipur – 06
  22. Meghalaya – 02
  23. Mizoram – 03
  24. Nagaland – 02
  25. Tripura – 13
  26. Karnataka – 32
  27. West Bengal – 236
  28. Gujarat – 117
  29. Andaman & Nicobar Island – 02
  30. Sikkim – 04
  31. Jammu & Kashmir – 26
  32. Chandigarh – 19
  33. Laddakh – 02
  34. Goa – 04
  35. Dadar and Nagar Haveli and DIU Daman – 06

Punjab National Bank Apprentice 2024 Education Eligibility –

उमीद्वार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज व यूनिवर्सिटी से स्नातक मान्य है | अधिक जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर ध्यान पूर्वक पढ़ ले |

Punjab National Bank Apprentice 2024 Selection Process –

Punjab National Bank Apprentice 2024 के लिए उमीद्वार को Online exam व Interview को पास करना होगा | साथ ही Document Verification भी होगा |

Interview  –

उमीद्वार का Personal Interview, interviewer के द्वारा किया जाता है | जिनमे वो आपसे बेसिक सवाल जबाब व आपके पद के अनुसार प्रश्न पूछे जायंगे | साथ ही वो आपकी शिक्षा से रिलेटेड व वर्तमान में यदि आप कोई अन्य जॉब्स कर रहे है तो उसके बारे में भी सवाल जबाब कर सकते है |

Document Verification

 Document Verification में उमीद्वार के आवेदन करते वक़्त दस्तावेज़ की जानकारी को वेरीफाई किया जाता है |

Interview tips –

  • उमीद्वार इंटरव्यू के लिए सदेव फॉर्मल कपड़े का ही चुनाव करे | कभी भी जींस या टी-शर्ट पहन कर इंटरव्यू देने न जाए |
  • उमीद्वार को चटक मटक कपडे से बचना चहिये | प्रयास करे कि सिंपल लाइट कलर की शर्त व फॉर्मल पेंट व जूते को पहन कर ही इंटरव्यू देने जाए |
  • इंटरव्यू देते वक़्त कभी भी जूठ न बोले | आपको जितना भी आता है सच की बुनियाद पर ही अपने जबाब दे |
  • रूम में गुसने से लेकर चेयर पर बैठने तक आज्ञा जरुर मांगे | ऐसा करने से और अन्य साथी लोगों से अलग आप दिखेंगे | साथ ही इंटरव्यूअर के पास आपका एक पॉजिटिव रेस्पोंस जायेगा और आपके सेलेक्ट होने की संभावना बढ़ जायेगी |
  • अनावश्यक बात व मुस्कुराने का प्रयास न करे |
  • आपको अपनी शिक्षा के बारे में जरुर पता होना चाहिए | साथ ही आप भविष्य में क्या बनना चाहते है और आपका लक्ष्य क्या है ? यह आपको अपने बारे में जरुर पता होना चाहिए |
  • उमीद्वार को अपने नाम का विलोम, पर्यावाची व अर्थ जरुर पता होना चाहिए |
  • आप जिस पद के लिए आवेदन किया है उसकी जानकारी जरुर प्राप्त कर ले |
  • उमीद्वार प्रयास करे जो सवाल पूछा गया हो उसके रिलेटेड ही जबाब देने का प्रयास करे |
  • यदि आप को किसी भी सवाल का जबाब नहीं पता है तो अनावश्यक जबाब न दे और इस कह कर अपनी बात खत्म करे कि मुझे इस सवाल का जबाब नहीं पता है |
  • आप किस कार्य में एक्सपर्ट है साथ ही आपकी क्या कमियां है | यह दोनों ही सवाल बेहद ही महत्वपूर्ण है | 

Requirement Documents –                       

  1. Resume / CV (Curriculum Vitae)
  2. 10th /12th/ Graduation  Marksheets & Certificate .
  3. Adhar Card 
  4. Pan Card
  5. Minimum 5 Passport Size Photo
  6. Bank Passbook Copy
  7. Valid E-Mail / Phone Number.
  8. Experience Past Job (Optional)

Punjab National Bank में आवेदन कैसे करे –

  • उमीद्वार को Punjab National Bank में आवेदन करने के लिए दिए गये Apply Online पर क्लिक करे |
  • क्लिक करने के बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट पर पंहुच जायंगे | जिसके बाद आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • सभी अभ्यार्थी आवेदन करने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट का नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक ज़रूर पढ़ ले |
  • सभी दस्तावेज़ को सुनुचित कर ले जैसे – पहचान पत्र, पासपोर्ट फ़ोटो, मार्कशीट, पता व आधार कार्ड संख्या आदि |
  • अभ्यार्थी दस्तावेज़ की सम्पूर्ण जानकारी भरने से पूर्ण सुनुचित कर ले | कि आपके द्वारा दी गयी जानकारी सटीक व सही हो |
Read Carefully
  • अभ्यार्थी अपना नाम, माता का नाम व पिता का नाम , जन्म तिथि आवेदन में वो ही दर्ज करे | जो अभ्यार्थी की दसवी 10th  मार्कशीट में दर्ज हो |
  • यदि आप ऐसी स्पेलिंग दर्ज करते है जो आपकी 10th  मार्कशीट में ना हो | ऐसी परिस्थति में सिलेक्शन हो जाने के उपरांत, डॉक्यूमेंट वेरीफाई में समस्या का सामना करना पड़ सकता है |
  • इसीलिए अपनी सभी निजी जानकारी वो ही दर्ज करे जो दसवी 10th  मार्कशीट में दर्ज हो |
  • अभ्यार्थी के पास 3 महीने से अधिक पुरानी पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ नहीं होनी चाहिए |
  • अभ्यार्थी कलर फ़ोटो व साफ़ फ़ोटो ग्राफ का उपयोग करे | दिए गए नोटिफिकेशन में फोटोग्राफी सेक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़े | उसी के अनुसार पासपोर्ट फ़ोटो खिचवाये |
  • अभ्यार्थी अपना फ़ोन नंबर ऐसा दर्ज करे | जो सदैव आपके पास मोजूद रहे | अन्यथा आपको आवेदन से सम्बंधित जानकरी प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है |
  • अभ्यार्थी अपनी ई – मेल एड्रेस दर्द करते वक़्त अक्षर को सुनुसित करे कि वह सही है या नहीं | सही व सटीक ई-मेल एड्रेस दर्ज करे |
  • अभ्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्ण ही आवेदन करने का प्रयास करे |

विधार्थी द्वारा पूछे गये कुछ महत्वपूर्ण सवाल (FaQ) –

क्या आवेदन को हम घर से भर सकते है ?

  • जी हाँ | आपको आवेदन करते वक़्त अपने दस्तावेज को स्कैन करने की आवश्यकता पड़ेगी | जिसके लिए आप प्रिंटर या किसी स्कैन एप्प से कर सकते है |

क्या 1 वर्ष पुरानी पासपोर्ट फ़ोटोज का उपयोग कर सकते है ?

  • नहीं | कम से कम 3 माह पुरानी पासपोर्ट फ़ोटोज ही मान्य है |

क्या ब्लैक एंड वाइट फ़ोटो का उपयोग कर सकते है ?

  • नहीं | कलर पासपोर्ट फ़ोटोज का उपयोग ही मान्य है |

क्या हम आवेदन का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है ?

  • जी हाँ | आप भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है |

आवेदन करने के बाद एडमिट कार्ड कितने वक़्त बाद प्राप्त होगा |

  • एडमिट कार्ड की जानकारी आपके द्वारा दिए गये ई-मेल व फ़ोन पर एग्जाम से 7 दिन पूर्व प्राप्त हो जायेगी |

एग्जाम हाल में घड़ी का पहनना मान्य है ?

  • नहीं | वर्तमान में डिजिटल धड़ी के कारण एग्जाम हॉल में घड़ी मान्य नहीं है |  परन्तु कुछ पैरामीटर में एनालॉग घड़ी पहनना मान्य है | जिसके लिए आपको एडमिट कार्ड पर दिए गये निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *