Dredging corporation Recruitment 2024
Dredging corporation of india ने हालमें कई खली पद निकाले है | जिनेम से Assistant Company Secretary , Project Manager , Hydrographic Surveyor , Project Consultants , Information Technology, Legal Consultants , Resident Manager के पद रिक्त है |
इक्छुक व अनुभवी उमीद्वार इन सभी रिक्त पदों के लिए Dredging corporation of india में आवेदन कर सकते है |
Dredging corporation Recruitment Important Dates –
Dredging corporation of india ने इन पदों का आवेदन june 2024 में नोटिफिकेशन जारी किया | इन पदों की अंतिम तिथि 12/07/2024 है |
Dredging corporation Recruitment Vacancy Details –
Dredging corporation of india ने कुल 18 पद निकाले है | जिसमे Assistant Company Secretary का 1 पद , Project Manager के लिए 4 पद , Hydrographic Surveyor के लिए 08 पद , Project Consultants के लिए 2 पद , Information Technology Consultant के लिए 1पद , Legal Consultant के लिए 1 पद और Resident Manager के लिए 1 पद रिक्त है |
Dredging corporation Recruitment Age Limit –
Dredging corporation Recruitment पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है | Assistant Company Secretary, Project Manager, Hydrographic Surveyor, Legal Consultant, Resident Manager , Information Technology Consultant के लिए के लिए उमीद्वार की अधिकतम आयु 45 वर्ष व , Project Consultants के लिए 50 वर्ष निर्धारित की गयी है |
Dredging corporation Recruitment Salary–
हर पदों के लिए अलग अलग वेतन निर्धारित है | Assistant Company Secretary पद पर नियुक्त उमीद्वार को 40,000 से 60,000./- रुपए प्रीत माह | Project Manager – 50,000 से 65,000./- रुपए प्रीत माह | Hydrographic Surveyor – 25,000 से 40,000./- रुपए प्रीत माह | –
Project Consultants – 1,00,000 से 1,25,000./- रुपए प्रीत माह | Information Technology Consultant – 1,00,000 से 1,25,000./- रुपए प्रीत माह | Legal Consultant – 50,000 से 70,000./- रुपए प्रीत माह | Resident Manager – 50,000 से 65,000./- रुपए प्रीत माह वेतन है |
यह भी पढ़े : SSC CGL 2024 ने युवाओ के लिए निकले सरकारी 17,732 पद
Dredging corporation Recruitment Education Eligibility –
Dredging corporation Recruitment पदों की योग्यता इस प्रकार है | Assistant Company Secretary और Project Manager पद के उमीद्वार के लिए Civil Engineering में डिप्लोमा / डिग्री साथ ही 6 वर्ष का अनुभव |
Hydrographic Surveyor में Civil / Survey Engineering में डिप्लोमा / डिग्री साथ ही 2 वर्ष का अनुभव | Information Technology Consultant में Engineering / MCA में डिग्री साथ ही 8 वर्ष का अनुभव |
Legal Consultant में Law में डिग्री साथ ही 10 वर्ष का अनुभव | Resident Manager में MBA साथ ही 10 वर्ष का अनुभव |
Dredging corporation Recruitment Application Fees –
सामान्य वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग के उमीद्वार के लिए 1000./- रुपए और अनुसूचित जाती व अनुसूचित जन जाती के लिए 0./- रुपए निर्धारित की गयी है |
Dredging corporation Recruitment Important Link –
Dredging corporation of india की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा |
अभी आवेदन करने के लिए Apply Online पर क्लिक करे |