डिप्लोमा / ग्रेजुएट युवाओ के लिए At Aarvi Encon Ltd में निकले कई पद : At Aarvi Encon Recruitment 2024

At Aarvi Encon Recruitment 2024 : देश में लाखों की ऐसी प्राइवेट कंपनी है | जो समय – समय पर कर्मचारी की भर्ती करती रहती है | परन्तु सही समय पर जानकारी न होने के कारण से कई उमीद्वार ऐसे अवसर को गंवा देते है |

कई बड़ी प्राइवेट कंपनी में से एक At Aarvi Encon Ltd है | जिसने हाल ही में डिप्लोमा / ग्रेजुएट उमीद्वार के लिए कई पद निकाले है | इक्छुक उमीद्वार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है |

At Aarvi Encon Recruitment 2024 Vacancy Details –

At Aarvi Encon Ltd में कुछ पदों पर रिक्त स्थान खली है | जिनमे से है – Planning Engineer , QC/QA Engineer, Billing Engineer , Safety Engineer, Civil Engineer , E&I (Construction Supervision) , Inspection & Expediting .

At Aarvi Encon Recruitment 2024 Education Eligibility –

हर पद के लिए कम्पनी ने अलग अलग योग्यता व अनुभव निर्धारित किया है | नीचे दी गयी पोस्ट के साथ योग्यता व अनुभव बताया गया है |

  • Planning Engineer – B.E/B.Tech  with 5 Year Experience in Related Filed .
  • QC/QA Engineer – Diploma/B.Tech  with 5 -8 Year Experience
  • Billing Engineer  – Diploma/B.Tech  with 5 -8 Year Experience
  • Document Controller – Graduate with 3-5 year Experience
  • Safety Engineer – Diploma/B.Tech  with 5 -8 Year Experience
  • Civil Engineer  – Diploma/B.Tech  with 5 -8 Year Experience
  • E&I (Construction Supervision) – Diploma/B.Tech  with 5 -8 Year Experience
  • Inspection & Expediting – Diploma/B.Tech  with 5 -8 Year Experience

At Aarvi Encon Recruitment 2024  Age Limit –

At Aarvi Encon लिए भारत के किसी भी राज्य का उमीद्वार At Aarvi Encon में भविष्यबना सकता है | उमीद्वार की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए |

Selection Process  –                                                               

हर बड़ी प्राइवेट कम्पनी को क्रेक करने के लिए बेसिक कुछ स्टेप होते है | At Aarvi Encon में जॉब्स प्राप्त करने के लिये तीन स्टेप से आपको गुजरना पड़ेगा |

  1. Personal Interview
  2. Document Verification
  3. Medical Fitness

Personal Interview  –

उमीद्वार का Personal Interview  कंपनी के वरिष्ट अधिकारीयों के द्वारा किया जाता है | जिनमे वो आपसे बेसिक सवाल जबाब व आपके पद के अनुसार प्रश्न पूछे जायंगे | साथ ही वो आपकी शिक्षा से रिलेटेड व वर्तमान में यदि आप कोई अन्य जॉब्स कर रहे है तो उसके बारे में भी सवाल जबाब कर सकते है |

Document Verification

 Document Verification में उमीद्वार के आवेदन करते वक़्त दस्तावेज़ की जानकारी को वेरीफाई किया जाता है |

Medical Fitness

Medical Fitness में उमीद्वार का मेडिकल टेस्ट होता है कि उसे किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं |

यह भी पढ़े : मारुती सुज़ुकी में शानदार मौका भविष्य बनाने का |

Interview tips –

  • उमीद्वार इंटरव्यू के लिए सदेव फॉर्मल कपड़े का ही चुनाव करे | कभी भी जींस या टी-शर्ट पहन कर इंटरव्यू देने न जाए |
  • उमीद्वार को चटक मटक कपडे से बचना चहिये | प्रयास करे कि सिंपल लाइट कलर की शर्त व फॉर्मल पेंट व जूते को पहन कर ही इंटरव्यू देने जाए |
  • इंटरव्यू देते वक़्त कभी भी जूठ न बोले | आपको जितना भी आता है सच की बुनियाद पर ही अपने जबाब दे |
  • रूम में गुसने से लेकर चेयर पर बैठने तक आज्ञा जरुर मांगे | ऐसा करने से और अन्य साथी लोगों से अलग आप दिखेंगे | साथ ही इंटरव्यूअर के पास आपका एक पॉजिटिव रेस्पोंस जायेगा और आपके सेलेक्ट होने की संभावना बढ़ जायेगी |
  • अनावश्यक बात व मुस्कुराने का प्रयास न करे |
  • आपको अपनी शिक्षा के बारे में जरुर पता होना चाहिए | साथ ही आप भविष्य में क्या बनना चाहते है और आपका लक्ष्य क्या है ? यह आपको अपने बारे में जरुर पता होना चाहिए |
  • उमीद्वार को अपने नाम का विलोम, पर्यावाची व अर्थ जरुर पता होना चाहिए |
  • आप जिस पद के लिए आवेदन किया है उसकी जानकारी जरुर प्राप्त कर ले |
  • उमीद्वार प्रयास करे जो सवाल पूछा गया हो उसके रिलेटेड ही जबाब देने का प्रयास करे |
  • यदि आप को किसी भी सवाल का जबाब नहीं पता है तो अनावश्यक जबाब न दे और इस कह कर अपनी बात खत्म करे कि मुझे इस सवाल का जबाब नहीं पता है |
  • आप किस कार्य में एक्सपर्ट है साथ ही आपकी क्या कमियां है | यह दोनों ही सवाल बेहद ही महत्वपूर्ण है | 

Requirement Documents –

  1. Resume / CV (Curriculum Vitae)
  2. 10th /12th/ Graduation  Marksheets & Certificate .
  3. Adhar Card 
  4. Pan Card
  5. Minimum 5 Passport Size Photo
  6. Bank Passbook Copy
  7. Valid E-Mail / Phone Number.
  8. Experience Past Job (Optional)

At Aarvi Encon Apply Online –

At Aarvi Encon में आवेदन करने के लिए उमीद्वार को अपना cv दिए गये ई-मेल एड्रेस पर भेजना होगा | जिससे कम्पनी की HR आपको इंटरव्यू की जानकारी आपके मेल आईडी पर ही प्राप्त होगी |

 HR Mail ID- pushpa.kanojiya@aarviencon.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *