Graduate व Post Graduate युवाओ के लिए Agrawal Global Infratech Jobs 2024 में निकले पद

Agrawal Global Infratech Jobs Recruitment 2024

पूरे देश में प्रतिदिन प्राइवेट सेक्टर में अनेकों जॉब्स युवाओ के लिए निकलती रहती है | परन्तु सही जानकारी के न होने से लाखों युवा वंचित रह जाते है | परन्तु अब से ऐसा नहीं होगा | हमारे पोर्टल पर देश के बड़ी बड़ी प्राइवेट कंपनी की जानकारी युवाओ तक सही समय पर पहुच जाती है |

जिससे युवा सही समय पर आवेदन कर पाते है और अपना भविष्य को नई उड़ान देते है |

Agrawal Global Infratech Jobs 2024 : हाल ही में Agrawal Global Infratech कम्पनी ने रिक्त पदों के लिए भर्ती करना शुरू की है | इक्चुक उमीद्वार आवेदन कर सकते है |

Agrawal Global Infratech Jobs 2024 Important dates–

Agrawal Global Infratech ने युवाओ के लिए Account & Finance Department में Sr.Executive , Executive  व Sr.Officer के लिए पद निकाले है |

Agrawal Global Infratech Jobs 2024 Education Eligibility–

Agrawal Global Infratech में अलग अलग पद के लिए योग्यता निर्धारित की गयी है | उमीद्वार के पास /Graduation / Post Graduation  आदि |

Agrawal Global Infratech Jobs 2024 Age Limit –

Agrawal Global Infratech में जॉब्स करने के लिए पुरुष उमीद्वार आवेदन कर सकते है | व भारत के किसी भी राज्य का उमीद्वार Agrawal Global Infratech में भविष्यबना सकता है | उमीद्वार की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए |

Agrawal Global Infratech Jobs 2024  Selection Process  –

हर बड़ी प्राइवेट कम्पनी को क्रेक करने के लिए बेसिक कुछ स्टेप होते है | Agrawal Global Infratech में जॉब्स प्राप्त करने के लिये चार स्टेप से आपको गुजरना पड़ेगा |

  1. Basic Text
  2. Personal Interview / HR Interview
  3. Document Verification
  4. Medical Fitness  

Basic Text –

Basic Text  में साधारण से सवाल पूछे जाते है | जो ऑप्शनल सवाल के रूप में text दिया जाता है | जिसको उमीद्वार को हल करना होता है | आने वाले सवाल 10+2 स्थर के होते है |

Personal Interview  –

उमीद्वार का Personal Interview  कंपनी के वरिष्ट अधिकारीयों के द्वारा किया जाता है | जिनमे वो आपसे बेसिक सवाल जबाब व आपके पद के अनुसार प्रश्न पूछे जायंगे | साथ ही वो आपकी शिक्षा से रिलेटेड व वर्तमान में यदि आप कोई अन्य जॉब्स कर रहे है तो उसके बारे में भी सवाल जबाब कर सकते है |

Document Verification

 Document Verification में उमीद्वार के आवेदन करते वक़्त दस्तावेज़ की जानकारी को वेरीफाई किया जाता है |

Medical Fitness

Medical Fitness में उमीद्वार का मेडिकल टेस्ट होता है कि उसे किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं |

Interview tips –

  • उमीद्वार इंटरव्यू के लिए सदेव फॉर्मल कपड़े का ही चुनाव करे | कभी भी जींस या टी-शर्ट पहन कर इंटरव्यू देने न जाए |
  • उमीद्वार को चटक मटक कपडे से बचना चहिये | प्रयास करे कि सिंपल लाइट कलर की शर्त व फॉर्मल पेंट व जूते को पहन कर ही इंटरव्यू देने जाए |
  • इंटरव्यू देते वक़्त कभी भी जूठ न बोले | आपको जितना भी आता है सच की बुनियाद पर ही अपने जबाब दे |
  • रूम में गुसने से लेकर चेयर पर बैठने तक आज्ञा जरुर मांगे | ऐसा करने से और अन्य साथी लोगों से अलग आप दिखेंगे | साथ ही इंटरव्यूअर के पास आपका एक पॉजिटिव रेस्पोंस जायेगा और आपके सेलेक्ट होने की संभावना बढ़ जायेगी |
  • अनावश्यक बात व मुस्कुराने का प्रयास न करे |
  • आपको अपनी शिक्षा के बारे में जरुर पता होना चाहिए | साथ ही आप भविष्य में क्या बनना चाहते है और आपका लक्ष्य क्या है ? यह आपको अपने बारे में जरुर पता होना चाहिए |
  • उमीद्वार को अपने नाम का विलोम, पर्यावाची व अर्थ जरुर पता होना चाहिए |
  • आप जिस पद के लिए आवेदन किया है उसकी जानकारी जरुर प्राप्त कर ले |
  • उमीद्वार प्रयास करे जो सवाल पूछा गया हो उसके रिलेटेड ही जबाब देने का प्रयास करे |
  • यदि आप को किसी भी सवाल का जबाब नहीं पता है तो अनावश्यक जबाब न दे और इस कह कर अपनी बात खत्म करे कि मुझे इस सवाल का जबाब नहीं पता है |
  • आप किस कार्य में एक्सपर्ट है साथ ही आपकी क्या कमियां है | यह दोनों ही सवाल बेहद ही महत्वपूर्ण है

Agrawal Global Infratech Jobs 2024 Apply Online –

  • उमीद्वार को Agrawal Global Infratech में आवेदन करने के लिए दिए गये ई-मेल पर अपना CV भेजना होगा – hr@agipl.co.in
Agrawal Global Infratech Jobs 2024  Requirement Documents –
  1. Resume / CV (Curriculum Vitae)
  2. 10th /12th/ Graduation  Marksheets & Certificate .
  3. Adhar Card 
  4. Pan Card
  5. Minimum 5 Passport Size Photo
  6. Bank Passbook Copy

Read Carefully –

  • अभ्यार्थी अपना नाम, माता का नाम व पिता का नाम , जन्म तिथि CV में वो ही दर्ज करे | जो अभ्यार्थी की दसवी 10th  मार्कशीट में दर्ज हो |
  • यदि आप ऐसी स्पेलिंग दर्ज करते है जो आपकी 10th  मार्कशीट में ना हो | ऐसी परिस्थति में सिलेक्शन हो जाने के उपरांत, डॉक्यूमेंट वेरीफाई में समस्या का सामना करना पड़ सकता है |
  • इसीलिए अपनी सभी निजी जानकारी वो ही दर्ज करे जो दसवी 10th  मार्कशीट में दर्ज हो |
  • अभ्यार्थी के पास 3 महीने से अधिक पुरानी पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ नहीं होनी चाहिए |
  • अभ्यार्थी कलर फ़ोटो व साफ़ फ़ोटो ग्राफ का उपयोग करे | दिए गए नोटिफिकेशन में फोटोग्राफी सेक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़े | उसी के अनुसार पासपोर्ट फ़ोटो खिचवाये |
  • अभ्यार्थी अपना फ़ोन नंबर ऐसा दर्ज करे | जो सदैव आपके पास मोजूद रहे | अन्यथा आपको आवेदन से सम्बंधित जानकरी प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है |
  • अभ्यार्थी अपनी ई – मेल एड्रेस दर्द करते वक़्त अक्षर को सुनुसित करे कि वह सही है या नहीं | सही व सटीक ई-मेल एड्रेस दर्ज करे |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *